मक्सी में 6 लोगों ने काले हिरण का शिकार किया, पुलिस ने पकड़कर वन विभाग के हवाले किया

 मक्सी सिरोलिया के पहाड़ी इलाके में 6 लोगों ने मिलकर काले हिरण का शिकार कर दिया। मौके पर पहुंचे आरक्षकों देखकर आरोपियों ने कार और बाइक से भागने की कोशिश की, लेकिन मक्सी पुलिस के दोनों आरक्षकों ने सभी आरोपियों को बरंडवा पुल के नीचे से धर दबोचा। आरोपियों में देवास के 5 और मक्सी का एक आरोपी पकड़ा गया, जिन्हें शाजापुर वन विभाग के हवाले कर दिया गया।


वन विभाग के अधिकारी सियाराम शर्मा ने बताया कि यह काला हिरण था जिसे पहले छर्रे वाली बंदूक से घायल किया गया फिर धारदार हथियार से उसका गला रेता गया लेकिन पुलिस को वह हथियार नही मिल सका।